राजनांदगांव : लोकवाणी में राजनांदगांव की बिटिया जयश्री ने रखी अपनी बात

राजनांदगांव : लोकवाणी में राजनांदगांव की बिटिया जयश्री ने रखी अपनी बात

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-09 07:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 08 नवम्बर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी में राजनांदगांव की बालिका जयश्री ठाकुर ने फोन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताई। जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा को निर्देशित कर बालिका का प्रवेश स्कूल में कराया। राजनांदगांव के हमालपारा निवासी बालिका जयश्री ठाकुर ने बताया कि गायत्री विद्या मंदिर राजनांदगांव से नवमीं की कक्षा उत्तीर्ण की है। मेरी माताजी मजदूरी करके मुझे पढ़ा रही है। मेरे द्वारा स्कूल की फीस जमा नहीं करने के कारण एडमिशन नहीं हुआ। स्कूल के प्रधान पाठक ने टीसी देने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आगे पढऩा चाहती हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि मेरी अंकसूची एवं टीसी गायत्री स्कूल से दिलवा दें एवं किसी सरकारी स्कूल में मेरा एडमिशन करा दें। ताकि मेरे आगे की पढ़ाई जारी रहे। मुख्यमंत्री ने बालिका की समस्या को सुनकर तुरंत कलेक्टर श्री वर्मा को निर्देशित किया। बालिका जयश्री ठाकुर का प्रवेश शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में करा दिया गया है। बालिका जयश्री ठाकुर ने स्कूल में प्रवेश मिलने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। उनकी माता श्रीमती उषा ठाकुर एवं पिता श्री माखन ठाकुर ने बालिका के स्कूल में प्रवेश मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। जयश्री ने बताया कि वे आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं और जीवन में कुछ बनना चाहती है। मुख्यमंत्री की इस मदद से उन्हें संबल मिला है।

Similar News