नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2021-01-21 13:06 GMT
नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नौकरी का झांसा देकर विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित 34 वर्षीय महिला सक्करदरा थाना क्षेत्र की निवासी है। आरोपी निजाम सत्तार शेख (41) योगी अरविंद नगर का रहने वाला है। दिसंबर 2019 में पीड़िता की निजाम से पहचान हुई। उस वक्त पीड़िता को काम की तलाश थी। उसके इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए निजाम उसे नौकरी का बहाना बनाकर मिलने बुलाता रहा है। एक बार वह झांसा देकर उसे बर्डी स्थित शिवानी लॉज में भी ले गया था। वहां उसने पीड़िता से दुष्कर्म िकया। आरोप है कि इसके बाद वह बदनाम करने का भय दिखाकर लगातार यौन शोषण करता रहा। आखिरकार पीड़िता साहस दिखाकर मंगलवार को बर्डी थाने पहुंची और पूरा मामला बताया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर निजाम को गिरफ्तार किया है।

56 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

उधर अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। दो तस्कर मुंबई से 56 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर एसटी बस से आए थे। मुंबई से आनेवाले दोनों तस्कर जैसे ही वेरायटी चौक के पास एसटी बस से नीचे उतरे, उन्हें दबोच लिया गया। इन दोनों तस्करों से माल लेने आए तीसरे तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम शेख शहबाज शेख सलीम (19) हसनबाग नंदनवन, मोहम्मद जुबेर मोहम्मद बशीर (25) टेका, नई बस्ती आजाद नगर और मोहम्मद तौहिद मोहम्मद अनीस (23) न्यू बीड़ीपेठ सक्करदरा निवासी हैं। इन तीनों आरोपियों से करीब 6 लाख 68 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 20 जनवरी को दोपहर में कार्रवाई की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस दस्ते ने वेरायटी चौक के पास मुंबई से आई एसटी बस से नीचे उतरते ही शेख शहबाज और मोहम्मद जुबेर को धरदबोचा। इन दोनों आरोपियों से दोपहिया वाहन लेकर माल लेने पहुंचे आ मोहम्मद तौहिद को भी पुलिस ने दबोच लिया। 56 ग्राम एमडी ड्रग्स (5.60 लाख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत) जब्त की गई। पुलिस ने मोहम्मद तौहिद से एक दोपहिया वाहन और 1 लाख 7 हजार रुपए के 3 मोबाइल फोन जब्त किए। तीनों आरोपियों के खिलाफ सीताबर्डी थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते व सहयोगियों ने कार्रवाई में सहयोग किया। 
4231 नमूनों की जांच … 353 संक्रमित, 9 की मौत
 

Tags:    

Similar News