ग्राम चेरवी में लगा राशन कार्ड एवं आधार कार्ड वितरण केम्प

ग्राम चेरवी में लगा राशन कार्ड एवं आधार कार्ड वितरण केम्प

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-10 09:32 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। जिले के सबसे दुर्गम क्षेत्र के ग्राम चेरवी में सोमवार को लगाये गये विशेष शिविर के दौरान तहसीलदार श्रीमती आशा परमार एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री अभिषेक त्रिवेदी ने 8 राशन कार्ड का वितरण हितग्राहियो को किया है। साथ ही राशन दुकानों का भी निरीक्षण कर संधारित पंजी का अवलोकन करने पर पाया कि हितग्राहियों को नियमित रूप से राशन का वितरण हो रहा है। इसी प्रकार अधिकारी द्वय ने बताया कि बमनाली में 9 से 20 नवम्बर तक आधार केम्प लगाया जायेगा। जिसमें लोगो को मौके पर ही आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी । शिविर के दौरान 40 लोगो के जन्म प्रमाण पत्र जारी करने हेतु तहसीलदार ने ग्राम पंचायत सचिव को आवश्यक आदेश की प्रति भी जारी की है, वही 11 लोगो के आधार कार्ड भी अपने समक्ष बनाया है। ज्ञातव्य है कि शनिवार को ग्राम चेरवी में लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में प्रदेश के पशु पालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्रामवासियों द्वारा राशन कार्ड नहीं होने की जानकारी मिलने पर अगले सोमवार को विशेष शिविर लगाकर हितग्राहियो को राशन कार्ड दिलवाने की घोषणा की थी ।

Similar News