सीएम हेल्पलाइन के शिकायतो का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें- कमिश्नर कमिश्नर ने की पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा

सीएम हेल्पलाइन के शिकायतो का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें- कमिश्नर कमिश्नर ने की पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-21 10:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतो का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश अधिकारियो को दिए। कमिश्नर ने कहा है कि, शिकायतो के निराकरण मे गतिरोध उत्पन्न होने पर विभागीय अधिकारी शिकायत कर्ताओ से चर्चा करे तथा उनकी शिकायतो का निराकरण करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने उक्त निर्देश आज पिछडा वर्ग कल्याण विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियो को दिए। बैठक में पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरण योजना की कमिश्नर ने समीक्षा करते हुए कहा कि, छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति प्राप्त हो इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि, शहडोल संभाग में वर्ष 2019-20 की छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया गया है। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि, स्कूल खुलने के बाद छात्रावासी बच्चों की ठीक से देखभाल करें। कमिश्नर द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, छात्र गृह योजना, मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आर्थिक कल्याण योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त राजस्व डीपी वर्मन, सहायक संचालक पिछडा वर्ग श्री कौशलेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास उमरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Similar News