यवतमाल किसान आत्महत्या : कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज हो केस

यवतमाल किसान आत्महत्या : कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज हो केस

Tejinder Singh
Update: 2018-04-10 14:17 GMT
यवतमाल किसान आत्महत्या : कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज हो केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्ज में फंसे यवतमाल जिले के किसान शंकर चायरे की आत्महत्या पर दुख जताते हुए इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा है कि इस मामले में मोदी सरकार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज होना चाहिए। दरअसल मरने से पहले किसान चायरे ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि कर्ज की वजह से वह अपनी जान दे रहा है और इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। मोहन प्रकाश ने चायरे की मौत को केन्द्र और महाराष्ट्र सरकार दोनों के लिए शर्मनाक बताते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार की बुनियाद झूठे वायदों पर टिकी है, जिसका खामियाजा अब देश का किसान, नौजवान और गरीब भुगत रहा है।

यवतमाल में किसान शंकर चायरे ने की है आत्महत्या  
उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यवतमाल में ही किसानों से वायदा किया था कि हम उन्हें कर्जमुक्त करेंगे और फसल की लागत का डेढ़ गुणा कीमत देंगे। लेकिन अब यह वायदा खोखला साबित हुआ है और किसान मरने को मजबूर हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके पहले भी यवतमाल में एक किसान ने आत्महत्या की थी और मरने से पहले पलाश के पत्ते पर मोदी सरकार को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। 
 

Similar News