ओबीसी के बिना ही वाशिम नगर परिषद के प्रभागों का आरक्षण घोषित!

वाशिम ओबीसी के बिना ही वाशिम नगर परिषद के प्रभागों का आरक्षण घोषित!

Tejinder Singh
Update: 2022-06-14 12:47 GMT
ओबीसी के बिना ही वाशिम नगर परिषद के प्रभागों का आरक्षण घोषित!

डिजिटल डेस्क, वाशिम. नगर परिषद सार्वत्रिक चुनाव 2022 को लेकर सोमवार 13 जून को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) बिना ही 16 प्रभागों की 32 सीटों के अनुसूचित जाति महिला तथा सर्वसाधारण प्रवर्ग के महिला सदस्य पदों का आरक्षण घोषित किया गया । सोमवार को नप सभागृह में उप विभागीय अधिकारी प्रकाश राऊत की अध्यक्षता में 4 वर्षीय बालिका कु. ज्ञानदा के हाथों ड्रा निकाला गया । इस अवसर पर नगर परिषद के मुख्याधिकारी दीपक मोरे, अभियंता अशोक अग्रवाल, सहायक नगर रचनाकार सुश्री रश्मि हलगे, उज्वल देशमुख, वि.एल. पाटिल, गजानन गोरे, इम्रान शेख, गजानन पाटिल, अविनाश देशमुख व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के साथही शिवसेना जिला प्रमुख सुरेश मापारी, पूर्व नगरसेवक विनोद खंडेलवाल, गजानन भांदुर्गे, सागर गोरे, विशाल सोमटकर, भिमकुमार जिवनानी, वसंत इंगोले, गजानन ठेंगडे, नामदेव हज़ारे, कैलास गोरे, उमेश मोहले व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे । प्रमुख रुप से उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि इस मर्तबा वाशिम नगर परिषद क्षेत्र को कुल 16 प्रभागों में विभाजित किया गया है और इन 16 प्रभागों में से कुल 32 सदस्य चुनकर आएंगे । इन 32 सदस्यों में से 6 स्थान अनुसूचित जाति प्रवर्ग के आरक्षित किए गए है, जिसमें से 3 स्थान महिलाओं के लिए है । इसी प्रकार सर्व साधारण प्रवर्ग के लिए आरक्षित रहनेवाले 26 स्थानों मंे 13 स्थान महिलाओं के लिए है । इस प्रकार नगर परिषद में अब 50 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आएंगी । आज घोषित हुए वाशिम नगर परिषद के 16 प्रभागों के अ व ब ऐसे (एक प्रभाग से 2 ) 32 सीटों का आरक्षण इस प्रकार है । प्रभाग 1 अ अनुसूचित जाति, ब सर्वसाधारण महिला, प्रभाग 2 अ सर्वसाधारण महिला, ब सर्वसाधारण, प्रभाग 3 अ अनुसूचित जाति, ब सर्वसाधारण महिला, प्रभाग 4 अ अनुसूचित जाति, ब सर्वसाधारण महिला, प्रभाग 5 अ अनुसूचित जाति महिला, ब सर्वसाधारण, प्रभाग 6 अ सर्वसाधारण, ब सर्वसाधारण महिला, प्रभाग 7 अ अनुसूचित जाति महिला, ब सर्वसाधारण, प्रभाग 8 अ सर्वसाधारण महिला, ब सर्वसाधारण, प्रभाग 9 अ अनुसूचित जाति महिला, ब सर्वसाधारण, प्रभाग 10 अ सर्वसाधारण, ब सर्वसाधारण महिला, प्रभाग 11 अ सर्वसाधारण, ब सर्वसाधारण महिला, प्रभाग 12 अ सर्वसाधारण, ब सर्वसाधारण महिला, प्रभाग 13 अ सर्वसाधारण, ब सर्वसाधारण महिला, प्रभाग 14 अ सर्वसाधारण महिला, ब सर्वसाधारण, प्रभाग 15 अ सर्वसाधारण, ब सर्वसाधारण महिला, प्रभाग 16 अ सर्वसाधारण, ब सर्वसाधारण महिला इस प्रकार आरक्षित रहेंगा ।
 

Tags:    

Similar News