पंकजा के 42 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर, पाटील बोले- भाजपा से बगावत नहीं करेंगी मुंडे

पंकजा के 42 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर, पाटील बोले- भाजपा से बगावत नहीं करेंगी मुंडे

Tejinder Singh
Update: 2021-07-14 11:59 GMT
पंकजा के 42 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर, पाटील बोले- भाजपा से बगावत नहीं करेंगी मुंडे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता पंकजा मुंडे के महानगर के वरली स्थित ऑफिस में बिना इजाजत मंगलवार को इकठ्ठा हुए दर्जनों समर्थकों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले में कार्यक्रम के आयोजकों समेत कुल 42 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी पर कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप है। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव और राज्य की पूर्व महिला बाल विकास व ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा की बहन प्रीतम मुंडे को हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जगह नहीं मिली थी। पंकजा के समर्थक इससे नाराज थे और उनके प्रति अपना समर्थन व ताकत दिखाने के लिए पंकजा के वरली स्थित ऑफिस के सामने एकजुट हुए थे। पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने जैसे नियमों का उल्लंघन किया गया। मुंडे समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 के तहत सरकारी आदेश का उल्लंघन, संक्रमण फैलाने वाला काम करने के आरोप के साथ आपदा प्रबंधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए पंकजा ने इस बात से इनकार किया था कि वे दबाव बनाने की कोशिश कर रहीं हैं। पंकजा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ही उनके नेता हैं। 


पंकजा मुंडे भाजपा से बगावत नहीं करेंगी- पाटील 

उधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने विश्वास जताते हुए कहा है कि भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे पार्टी से बगावत नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि पंकजा के पिता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत गोपीनाथ मुंडे का प्रदेश भाजपा में बड़ा योगदान रहा है। गोपीनाथ के घर में जन्म लेने वाली पंकजा कभी भी भाजपा से बगावत करने का विचार नहीं करेंगी। कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि बीड़ सीट से भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने से मुंडे परिवार के समर्थकों की नाराजगी जीवित होने का लक्षण है। पर नेता को अपने कार्यकर्ताओं को समझाना समझदारी का लक्षण है। पंकजा ने परिपक्वता दिखाते हुए भाजपा से इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों को संभाला है। उन्होंने सभी समर्थकों से इस्तीफा वापस लेने को कहा है। पाटील ने कहा कि हमेशा सभी को एक साथ न्याय नहीं मिल सकता है। यदि किसी को न्याय मिला है तो दूसरे पर अन्याय होना स्वभाविक है। भाजपा के राज्यसभा सांसद भागवत कराड को केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में मौका मिला है। इस कारण भाजपा सांसद प्रीतम केंद्र में मंत्री नहीं बन पाई। वही भाजपा सांसद नारायण राणे केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली है। इससे भाजपा सांसद रणजीत सिंह नाईक निंबालकर को केंद्र मंत्रीपरिषद में अवसर नहीं मिल पाया। पाटील ने कहा कि देश इतना बड़ा है कि एक ही प्रदेश से अधिकांश सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा सकता। 
 

Tags:    

Similar News