मन्दसौर: डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई

मन्दसौर: डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-13 09:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा डेंगू की समीक्षा की गई, जिसमें पिछले कुछ दिनों में मंदसौर शहर के 16 वार्डों में पाये गये डेंगू केसेस की समीक्षा की गई तथा एंटीलार्वल एक्टीविटी की समीक्षा की गई, समीक्षा में अग्रसेन नगर में ब्यूटा इंडेक्स 5 से अधिक पाया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा तत्काल जिला मलेरिया अधिकारी श्री के. एस भुरिया को निर्देश कि उक्त वार्ड का पुनः सर्वे करवाया जाये तथा एंटी लार्वल एकीटीवीटी करवायी जाये साथ में फॉगिग करवायें। जिला मलेरिया अधिकारी एवं मलेरिया टीम द्वारा तत्काल उक्त क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा डेंगू पॉजीटीव केस का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया तथा लार्वा सर्वे किया गया सर्वे के दौरान 35 घरो का सर्वे किया गया तथा 140 कंटेनर चेक किये गये एक भी कंटेनर में लार्वा नही पाया गया। अग्रसेन नगर में रहवासियों को एकत्रित किया गया तथा उन्हें डेंगू / मलेरिया के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा दी गई तथा बताया गया कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपता है तथा दिन के समय काटता है। लोगो को समझाईश दी गई कि पूरे आस्तीन के कपड़े पहने तथा घरों में सप्ताह में एक दिन सुखा दिवस मनाये। संपूर्ण कालोनी में आईईसी अंतर्गत डेंगू एवं मलेरिया के बारे में संपूर्ण जानकरी के पेंपलेट वितरित किये गये। वर्तमान में अग्रसेन नगर में अन्य कोई नया डेंगू पॉजीटीव केस नही आया है।

Similar News