पुलिस वाला बताकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर को ठगा

पुलिस वाला बताकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर को ठगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-14 09:28 GMT
पुलिस वाला बताकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर को ठगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंट थाना क्षेत्र में शिवाजी मैदान के पास जालसाज ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए  एक रिटायर्ड बैंक मैनजर से सोने की अँगूठी व हाथ की घड़ी उतरवार ठगी कर दी। खुद को वर्दीधारी बताने हुए ठग ने  वृद्ध से माहौल ठीक नहीं है और कीमती सामान उतरवाकर स्कूटी की डिक्की में रखने को कहा, इस दौरान करामात दिखाते हुए उसने वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।  सूत्रों के अनुसार नर्मदा रोड ग्वारीघाट निवासी हरिवंश लाल भारद्वाज उम्र 83 वर्ष ने बताया कि वे बैंक मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए हैं। सोमवार की दोपहर 2 बजे काम से पंजाब नेशनल बैंक सदर शाखा में वे पहुँचे थे। बैंक से आने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पास आकर कहा कि कोई आपको बुला रहा है। वे जब उस व्यक्ति के पास पहुँचे जो कि करीब 6 फीट लंबा था हैलमेट लगाए था और काली जैकेट पहने था ने कहा कि वह पुलिस वाला है। उसने वृद्ध से कहा कि यहाँ का माहौल ठीक नहीं है अपना कीमती सामान उतारकर सुरक्षित रख लो। उसके झाँसे में आकर वृद्ध ने पहनी हुई सोने की दस ग्राम वजनी अँगूठी व घड़ी उतार दी, इस दौरान जालसाजों ने अँगूठी व घड़ी को रुमाल में बाँधकर डिक्की में रखवा दिया। वृद्ध ने घर पहुँचकर जब रुमाल को खोला तो उसमें अँगूठी व घड़ी नहीं थी।   रिपोर्ट पर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
 

Tags:    

Similar News