राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सीआरआईएफ के कार्यों की समीक्षा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सीआरआईएफ के कार्यों की गति बढाने के साथ गुणवत्ता में सुधार आवश्यक

राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सीआरआईएफ के कार्यों की समीक्षा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सीआरआईएफ के कार्यों की गति बढाने के साथ गुणवत्ता में सुधार आवश्यक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-15 08:10 GMT

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 14 अक्टूबर । सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने अधिकारीयों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सीआरआईएफ के कार्यों की गति बढाने के साथ गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। साथ ही कार्याें को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए । श्रीमती गुप्ता बुधवार को सानिवि मुख्यालय से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सीआरआईएफ के कार्यों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने एनएच के परियोजना निदेशकों, अधिशाषी अभियंताओं, संवेदकों एवं कन्सल्टेन्टों से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की । बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती गुप्ता ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेच मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर इसी माह में पूर्ण करने के लिये निर्देश देते हुऎ कहा कि ब्लैक स्पॉट के कार्यों को भी इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण किया जाऎ। उन्होंने सीआरआईएफ योजना में 704 करोड़ रुपये की राशि के नवीन स्वीकृत कार्यों की निविदाए 19 अक्टूबर तक आमंत्रित करने के निर्देश भी दिये । बैठक में सानिवि के शासन सचिव श्री चिन्न हरि मीणा, श्री डी.आर. मेघवाल मुख्य अभियंता (एनएच, पीपीपी), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता , क्षेत्रीय अधिकारी श्री आलोक दिपांकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News