रीवा ईओडब्ल्यू ने शहडोल जिले में की कार्यवाही

एक लाख की रिश्वत लेते हुए सोहागपुर के उपपंजीयक को रंगे हाथों पकड़ा रीवा ईओडब्ल्यू ने शहडोल जिले में की कार्यवाही

Safal Upadhyay
Update: 2022-04-05 14:03 GMT
रीवा ईओडब्ल्यू ने शहडोल जिले में की कार्यवाही


डिजीटल डेस्क, रीवा। शहडोल जिले के सोहागपुर में मंगलवार को एक लाख की रिश्वत लेते उप पंजीयक को ट्रेप किया गया है। ये कार्यवाही ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने सोहागपुर पंजीयक कार्यालय में की है। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

ईओडब्ल्यू एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि आवेदक राजेश कुमार मिश्रा रजिस्ट्री लेखक है। उसके द्वारा सोहागपुर पंजीयक कार्यालय में मार्च माह में करीब 100 रजिस्ट्री कराई गई। लेकिन, उसकी मूल कॉपी उप पंजीयक जय सिंह सिकरवार ने उसे नहीं दी। उनके द्वारा रजिस्ट्री देने के लिए एक लाख की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत राजेश कुमार मिश्रा ने ईओडब्ल्यू रीवा से कर दी। प्राथमिक जांच में पैसे मांगने के तथ्य मिले। जिसके बाद एक टीम को सोहागपुर रवाना किया गया। जिसने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे उप पंजीयक को रिश्वत लेते ट्रेप कर लिया। ये कार्रवाई निरीक्षक प्रवीण कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में एसआई आशीष मिश्रा, अभिषेक पांडेय, गरीमा त्रिपाठी सहित 15 सदस्यीय टीम ने की है।

 

Tags:    

Similar News