रीवा: वाट्सअप पर नगर निगम दे रहा सुविधाओं का लाभ - मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

रीवा: वाट्सअप पर नगर निगम दे रहा सुविधाओं का लाभ - मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-11 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रीवा। कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा नगर निगम द्वारा वाट्सएप से प्राप्त आवेदन पत्रों में वाट्सएप पर ही जन्म, मृत्यु तथा विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर तथा प्रशासक नगर निगम डॉ. इलैयाराजा टी एवं आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा के इन प्रयासों की सराहना की। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम ने बताया कि नगर निगम रीवा द्वारा आमजन की समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु वाट्सअप नं. पर 7415180861 अवसर का लाभ दिया जा रहा है।

इस नम्बर पर आवश्यक अभिलेखों के साथ आवेदन करने पर मांगी गई सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। इनमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र तथा विवाह प्रमाण पत्र की सुविधा शामिल है। साथ ही कचरा-मलवा उठाना, टैंक सफाई, पानी टैंक शिकायतो का निराकरण भी किया जा रहा है। नगर पालिक निगम द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र की सुविधाए आवेदक के रिकार्ड की उपलब्धता के आधार पर 24 से 48 घंटे में जारी कर दी जायेगी। सभी नागरिक इस सुविधा का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।

Similar News