रीवा - कलेक्ट्रेट पहुंचकर फौजी ने किया आत्मदाह का प्रयास - डीएसपी की अभद्रता से नाराज था केदार सिंह पटेल

रीवा - कलेक्ट्रेट पहुंचकर फौजी ने किया आत्मदाह का प्रयास - डीएसपी की अभद्रता से नाराज था केदार सिंह पटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-09 08:38 GMT
रीवा - कलेक्ट्रेट पहुंचकर फौजी ने किया आत्मदाह का प्रयास - डीएसपी की अभद्रता से नाराज था केदार सिंह पटेल

डिजिटल डेस्क रीवा ।  डीएसपी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए फौजी केदार सिंह पटेल ने सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटनाक्रम से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। अपर कलेक्टर और एएसपी ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। ये पूरा मामला जमीनी विवाद का है। बताया गया है कि शारदापुरम निवासी विप्रय सिंह पटेल व केदार सिंह सेना में पदस्थ हैं। इनकी एक जमीन रीवा के रतहरी में है। जिसकी बाउण्ड्रीवाल में एक माह पहले तोड़-फोड़ की गई थी। जिसकी शिकायत थाना में की गई थी। सोमवार को फिर कुछ लोगों द्वारा तोडफ़ोड़ की जा रही थी। इन लोगों ने एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़कर थाना लेकर पहुंचे। इसके बाद उसे एसपी कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि जब डीएसपी व्हीपी सिंह के पास फरियाद लेकर पहुंचे, तो उन्होंने अभद्रता की। आरोपी को भगा दिया। साथ ही थाने में बंद करने की धमकी दी। जिससे नाराज होकर दोनो फौजी भाई पेट्रोल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां गुहार लगाते हुए केदार सिंह ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेल लिया। वे आग लगा पाते इससे पहले मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। वहीं जानकारी होने पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए और उनकी बातों को सुना। जिसके बाद दोनो भाई माने। एएसपी शिवकुमार वर्मा कहते हैं कि पुलिस और राजस्व की टीम द्वारा संयुक्त रुप से मौके पर जाकर जांच कर समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। डीएसपी पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी भी जांच कराई जाएगी।
 

Tags:    

Similar News