यहां फायर बिगे्रड वाहन से सडक़ों की हो रही धुलाई

यहां फायर बिगे्रड वाहन से सडक़ों की हो रही धुलाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-21 09:52 GMT
यहां फायर बिगे्रड वाहन से सडक़ों की हो रही धुलाई

स्वच्छता सर्वेक्षण टीम की दहशत, बदली रही शहर की सूरत
डिजिटल डेस्क  कटनी।
स्वच्छता सर्वेक्षण टीम को चकाचक सडक़ दिखाने के लिए नगर निगम सोमवार को उस फायर ब्रिगेड वाहन का सहारा लिया। जिसका उपयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है। मंगलवार को शहर की सूरत अन्य दिनों की अपेक्षा अलग रही। सागर पुलिया के आगे से मदन-मोहन चौबे मार्ग को चकाचक किया गया था। नालियों के ऊपर जमे डस्ट की धुलाई फायर ब्रिगेड वाहन से किया जा रहा था। इसके लिए सफाई दरोगा के साथ कंट्रोल रुम के भी कर्मचारी रहे। दफ्तर में देर से पहुंचने वाले अधिकारी समय पर अपने चैम्बर में बैठ गए।
सडक़ों के भरे गड्ढे 
शहर का नजारा अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को अलग नजर आया। सुभाष चौक के समीप मुख्य मार्ग किनारे जो सब्जी की दुकानें लगती थीं वे नजर नहीं आई। पूरे समय अतिक्रमण दल शहर में घूम-घूमकर सब्जियों की दुकानों को हटवाता रहा। बरगवां की सडक़ें भी चकाचक दिखाई दीं। दोपहर बाद सडक़ के गड्ढों को भरने का काम नगर निगम के कर्मचारियों ने किया। इस व्यवस्था को देखने के बाद शहरवासी यही कहते रहे कि काश इसी तरह से स्वच्छता सर्वेक्षण टीम शहर में आती रहे जिससे लोगों को सुविधाएं मिल सकें। कुछ लोग स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के अधिकारियों से मिलकर शहर की व्यवस्था बताने के लिए आतुर दिखाई दिए।

Tags:    

Similar News