साधुओं की हत्या से संत समाज हुआ दुखी, निर्मलानंद महाराज ने किया मौन धारण

साधुओं की हत्या से संत समाज हुआ दुखी, निर्मलानंद महाराज ने किया मौन धारण

Tejinder Singh
Update: 2020-04-21 10:21 GMT
साधुओं की हत्या से संत समाज हुआ दुखी, निर्मलानंद महाराज ने किया मौन धारण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालघर में दो साधुओं सहित वाहन चालक की निर्मम हत्या की देशभर में निंदा की जा रही है। इससे संत समाज भी संतप्त है और अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की है। गीता मंदिर के संचालक और मैनेजिंग ट्रस्टी स्वामी निर्मलानंद महाराज ने साधुओं की हत्या से व्यथित, दु:खी, संतप्त होकर एकांत और मौन धारण कर लिया है।

मंदिर संस्था ने इस निर्मम घटना का निषेध किया है। अपराधियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। यदि भारत जैसे देश में साधुओं की इतनी निर्मम हत्या, वह भी लॉकडाउन जैसे हालातों में की जाती है, तो यह इस देश का दुर्भाग्य है। मंदिर संस्था ने शीघ्र न्याय की मांग की है।

 

Tags:    

Similar News