सड़क हादसे में एसडीओ पुलिस की मौत, तीन घायल

सड़क हादसे में एसडीओ पुलिस की मौत, तीन घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-23 14:08 GMT
सड़क हादसे में एसडीओ पुलिस की मौत, तीन घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के गुनौर थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम पटना कला मोड़ पर आज सायं लगभग 4 बजे शासकीय बोलेरो वाहन एमपी-04-टीए-5057 असंतुलित हो कर पेड़ से टकरा गया। जिससे पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन विभाग में पदस्थ एसडीओ नारायण गर्ग उम्र 30 वर्ष निवासी बड़ा मलहरा जिला छतरपुर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं वाहन में सवार तीन अन्य साथी घायल हो गये। घटना की सूचना पाते ही गुनौर थाने का 100 डायल वाहन तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंच गया तथा चारों लोगों को 100 डायल वाहन पर बैठा कर गुनौर अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने एसडीओं नारायण गर्ग को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

भवन निरीक्षण के लिए गए थे गुन्नोर
घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी दिलीप पाण्डेय पुलिस बल के साथ अस्पताल एवं घटना स्थल पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया। घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन विभाग द्वारा गुनौर अस्पताल में भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिसका आज निरीक्षण करने के लिये एसडीओ नारायण गर्ग वाहन चालक कौशलेन्द्र सिंह, दलु कुशवाहा, मिस्त्री, प्लेम्बर किशन रैकवार को लेकर पहुंचे थे। यहां से अपरान्ह साढ़े तीन बजे वह वापस अमानगंज की ओर आ रहे थे, तभी पटना कला एवं झुमटा के समीप मोड़ पर उनका वाहन असंतुलित हो कर पलट गया। जिससे एसडीओ श्री गर्ग के सिर पर काफी गंभीर चोटे आयी और हेमरेज होने के चलते उनकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाते ही पन्ना जिले के अमानगंज कस्बे में श्री गर्ग की ससुराल तक जानकारी पहुंच गयी, जिसके बाद ससुराल पक्ष के बड़ी संख्या में लोग गुनौर अस्पताल पहुंच गये और घटना के बाद से माहौल गमगीन हो गया। घटना पर थाना गुनौर पुलिस ने प्राथमिक सूचना दर्ज करते हुये पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु शव को गुनौर के शवविच्छेदन ग्रह में रखवाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा। गुनौर थाना पुलिस ने घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

Similar News