सिंधु महाविद्यालय में सीटें खालीं नहीं दिया जा रहा प्रवेश

सिंधु महाविद्यालय में सीटें खालीं नहीं दिया जा रहा प्रवेश

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-28 10:34 GMT
सिंधु महाविद्यालय में सीटें खालीं नहीं दिया जा रहा प्रवेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए शुक्रवार को युवा सेना पदाधिकारियों ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर प्रशासन को निवेदन सौंपा। संगठन की शिकायत है कि, पांचपावली स्थित सिंधु महाविद्यालय में सीटें खाली होने के बावजूद विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा, जबकि विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए 28 सितंबर तक का वक्त दिया है। 


शपथ-पत्र देने को बाध्य

जानकारी के अनुसार बीएससी, बी.कॉम व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी जब कॉलेज पहुंचे, तो उन्हें जानकारी दी गई कि, इस वक्त उनका प्रवेश नहीं हो सकता। कॉलेज प्रबंधन ने तर्क दिया कि, अभी प्रवेश देने पर उनकी प्रथम सेमेस्टर की 90 दिनों की पढ़ाई पूरी नहीं कराई जा सकती, जबकि कॉलेज को विवि को शपथपत्र देना होता है कि, वे हर हाल में एक सेमिस्टर में विद्यार्थियों की 90 दिनों की पढ़ाई कराएंगे। संगठन के अनुसार केवल इस शर्त के कारण सीटें खाली होने पर भी प्रवेश न देना गलत है। इस मामले में कॉलेज प्राचार्य डॉ. संतोष कस्बेकर ने कहा है कि, सबसे पहले तो वे विश्वविद्यालय को 90 दिन की पढ़ाई करवाने वाला शपथ-पत्र देने को बाध्य हैं। अगर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रवेश दिए भी तो 90 दिन की पढ़ाई कराना मुश्किल है, क्योंकि 3 अक्टूबर से नागपुर विवि की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। अधिकांश स्टाफ विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त रहेगा। ऐसी स्थिति में अतिरिक्त क्लास लेकर भी 90 दिन की पढ़ाई पूरी करा पाना मुश्किल है। केवल इसी अड़चन के कारण विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News