पूरे प्रदेश में 15 अगस्त से संचालित किया जाएगा सहयोग से सुरक्षा अभियान

पूरे प्रदेश में 15 अगस्त से संचालित किया जाएगा सहयोग से सुरक्षा अभियान

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-12 07:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान का संचालन किया जाएगा। इस अभियान को जन अभियान बनानें हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विभागों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों तथा त्रिस्तरीय पंचायती राज्य संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों, स्व सहायता समूहों, शासन द्वारा गठित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित समितियों तथा मैदानी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। इस अभियान का उददेश्य लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है। अभियान के दौरान आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बताए गए उपायों की आदत अपनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री भी तैयार की गई हैं। अभियान के दौरान जनसामान्य से शपथ पत्र भराया जाएगा। लोगों को एसएमएस, वीडियो क्लिप , समाचार पत्रों तथा अन्य संचार माध्यमों से कोरोना संक्रमण के बचाव के संबंध में जागरूक कर उन्हें अपने व्यवहार में परिवर्तन लानें हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय स्तर पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के लोगों, खिलाडियो, जनप्रतिनिधियों आदि के मैसेज तैयार कर प्रसारित किए जायेगे। अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क लगाने, आपसी दूरी बनाकर रखने, भीडभाड से बचने आदि के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Similar News