लेफ्ट टर्न पर टेंट लगाकर बढ़ाई दुकान डिवाइडर को काउंटर बनाकर बेची मिठाई

लेफ्ट टर्न पर टेंट लगाकर बढ़ाई दुकान डिवाइडर को काउंटर बनाकर बेची मिठाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-17 08:55 GMT
लेफ्ट टर्न पर टेंट लगाकर बढ़ाई दुकान डिवाइडर को काउंटर बनाकर बेची मिठाई

दमोहनाका चौराहे पर बाबू भाई होटल का कारनामा, लगता रहा जाम, ट्रैफिक और थाना पुलिस ने नहीं ली सुध
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
लेफ्ट टर्न लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं लेकिन यही लेफ्ट टर्न अब दुकानदारों की कमाई का जरिया बन रहे हैं। भाईदूज के दिन दमोहनाका चौराहा स्थित लेफ्ट टर्न पर यहाँ मौजूद बाबू भाई मिष्ठान के संचालक ने पहले तो टेंट लगाकर कब्जा किया, उसके बाद डिवाइडर से सटाकर टेबिल रखते हुए उसे काउंटर में तब्दील कर मिठाई रखकर बेंची। मुख्य चौराहे का लेफ्ट टर्न ब्लॉक होने से यहाँ दिन भर में कई बार जाम लगा। लेकिन इस जाम की न तो थाना पुलिस ने सुध ली और न ही ट्रैफिक पुलिस को कोई लेना-देना रहा। 
छोटे फुहारा से रानीताल की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न में वैसे तो हर रोज जाम रहता है यहाँ होटल में आने वाले ग्राहकों के दोपहिया वाहन खड़े होते हैं। लेकिन भाईदूज के दिन तो हद ही हो गई, लोगों की सहूलियत की परवाह किए बिना सिर्फ अपने फायदे की मिष्ठान संचालक ने सोची। राहगीरों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार गोहलपुर पुलिस से की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, ऐसा लग रहा था जैसे मिली भगत का खेल चल रहा है। गरीबों को हटाने वाला नगर निगम का अतिक्रमण अमला भी इस दौरान न जाने कहाँ गायब था। 
इनका कहना है
ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी जो शहर यातायात को बाधित करते हैं। 
बीपी सालोकी, डीएसपी ट्रैफिक
 

Tags:    

Similar News