सेमिनार में पैरेंट्स को परवरिश और बच्चों को मेमोरी बढ़ाने के दिए टिप्स

सेमिनार में पैरेंट्स को परवरिश और बच्चों को मेमोरी बढ़ाने के दिए टिप्स

Anita Peddulwar
Update: 2019-06-20 08:29 GMT
सेमिनार में पैरेंट्स को परवरिश और बच्चों को मेमोरी बढ़ाने के दिए टिप्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। माहेश्वरी महिला संगठन एवं माहेश्वरी पंचायत सीताबर्डी द्वारा मेमोरी पॉवर एंड पैरेंटिंग सेमिनार का आयोजन  माहेश्वरी पंचायत सीताबर्डी में किया गया। इसमें बच्चों का मन भटकना, पढ़ा हुआ याद नहीं रहना, निगेटिव विचार आना, पढ़ाई का डर दूर करना, पढ़ने में बोर होना, काम में ध्यान नहीं लगना, मोबाइल गेम्स और टीवी पर ही समय बीताना आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया गया। पैरेंट्स को भी बताया गया कि बच्चों की किस तरह परवरिश करनी चाहिए।  मोटिवेशनल स्पीकर स्मृति परमार ने बच्चों को मेमोरी बढ़ाने के टिप्स दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ महेश पूजन से किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष राजबाला राठी ने पुष्पगुच्छ देकर किया। सफलतार्थ सचिव निशी सांवल, संयोजिका स्वाति चांडक, उर्मिला चांडक, वंदना राठी, मीना राठी, निशा राठी, मालती चांडक, उमा राठी, रश्मि केला, श्वेता राठी, अमिता चांडक आदि का सहयोग रहा।

बच्चों को प्यार से समझाएं
इस अवसर पर पैरेंट्स को मार्गदर्शन दिया गया कि बच्चों को डांटें नहीं, बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं। बच्चों की बातें सुनें, अगर वो कुछ गलत कर रहे हैं, तो उन्हें समझाएं। सबसे ज्यादा जरूरी है कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें। पैरेंट्स वर्किंग होने के कारण वे बच्चों को  समय नहीं दे पाते हैं, लेकिन छुट्टी का पूरा दिन बच्चों के साथ ही बिताना चाहिए। कभी-कभी उन्हें आउटिंग पर भी ले जाएं। इससे बच्चा रिफ्रेश हो जाता है। 

शूटिंग जारी है...शहर में रूपहले पर्दे की मची धूम
झिरा फिल्म प्रोडक्शन निर्मित मराठी फिल्म 'गॉव आल गोत्यात 15 लाख खात्यात' व 'मी लेकरू कोराडी वालीचा' की शूटिंग शहर में हो रही है। उक्त जानकारी राजेश खंडारे ने दी। तिलक पत्रकार भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म "गाव आल गोत्यात 15 लाख खात्यात' की शूटिंग 50 प्रतिशत तक हो चुकी है। फिल्म का दिग्दर्शन प्रशांत चंद्रिकापुरे, सहायक दिग्दर्शक शुभम रे तथा नृत्य दिग्दर्शिका अश्विनी चंद्रिकापुरे का है।

पटकथा प्रकाश भागवत, अनिल खोब्रागडे, शीतल तूरूकमाने की है। डायरेक्शन के लिए स्पेशल गाइंडेस दिग्दर्शक पीतांबर कालेजी ने दिया है। संवाद प्रकाश भागवत के है। फिल्म में प्रमुख भूमिका में रंगराव घागरे, निर्मल जॉनी, प्रेमा किरण, चांदनी पाटिल, माेनिका गणवीर, बाल कलाकार ओजस है। साथ ही दूसरी फिल्म "मी लेकरू कोराडी वालीचा' में कोराड़ी मंदिर की कहानी पर आधारित है। फिल्म का दिग्दर्शन प्रशांत चंद्रिकापुरे, सहायक दिग्दर्शन राजेश खंडारे ने किया है। दोनों ही फिल्मो में शहर के कलाकारों ने भूमिका अदा की है।

Tags:    

Similar News