शहडोल: दक्षिण वनमंडल सिवनी से आये घायल भालू को स्वस्थ कर वापस भेजा

शहडोल: दक्षिण वनमंडल सिवनी से आये घायल भालू को स्वस्थ कर वापस भेजा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-10 10:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में 19 जुलाई, 2020 को दक्षिण वनमंडल सिवनी से एक घायल नर भालू को रूखड़ परिक्षेत्र के रजौला बीट के अंतर्गत ग्राम मुंडारा के पास से ट्रेप कर रेस्क्यू कर लाया गया था। शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण में गर्दन एवं शरीर के अन्य भागों में कीड़े सहित गहरे घाव पाये गये तथा आगे के दाहिने पैर के नाखून भी टूटे हुए थे। भालू का वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता एवं उनके दल द्वारा सफलतापूर्वक उपचार किया गया। भालू को पूर्ण स्वस्थ होने पर प्राकृतिक रहवास में छोड़ने की सलाह दी गई। वन विहार की स्वस्थता संबंधी रिपोर्ट के आधार पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) द्वारा इस भालू को उसके मूल प्राकृतिक आवास में छोड़ने की अनुमति प्रदान की गई। वन्य-प्राणी चिकित्सक द्वारा भालू के स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत 9 सितम्बर को समय 4.30 बजे दक्षिण वनमंडल सिवनी से आये श्री दानसी उईके एवं रेस्क्यू दल को इस भालू को स्वस्थ हालत में रवाना किया गया। इस वर्ष वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से घायल वन्य-प्राणियों को स्वस्थ कर प्राकृतिक रहवास में छोड़ने की यह चौथी सफलता है। इससे पूर्व मादा टाइगर एवं दो पेंथर को प्राकृतिक आवास में विमुक्त किया जा चुका है।

Similar News