शहडोल: कलेक्टर एवं एएसआई चीफ सर्वे ऑफ इंडिया जबलपुर में पुरातात्विक विराट मंदिर प्रांगण का संयुक्त निरीक्षण किया

शहडोल: कलेक्टर एवं एएसआई चीफ सर्वे ऑफ इंडिया जबलपुर में पुरातात्विक विराट मंदिर प्रांगण का संयुक्त निरीक्षण किया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-26 09:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह तथा आइक्रोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया सुप्रिडेंट जबलपुर डॉ. सुजीत नैन ने संयुक्त रूप से पुरातात्विक विराट मंदिर के परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुरातात्विक मंदिर प्रांगण के मुख्य दरवाजे को मुख्य मार्ग से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने विराट मंदिर में व्यवस्थित बाउंड्री वॉल कराकर बाउंड्री वाल में पुरातात्विक चित्रांकन कराने के निर्देश दिए ताकि लोगों का ध्यान पुरातात्विक विराट मंदिर की ओर आकर्षित हो सके तथा मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंदिर परिसर के आस-पास किए गए अतिक्रमण को हटाकर मंदिर प्रांगण को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार में पेवर वाले पत्थर भी लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंदिर प्रांगण में लगे लैंटाना, बबूल इत्यादि के पड़ो को जेसीबी के माध्यम से हटवा कर समतलीकरण कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंदिर परिसर के बाहर पड़े पत्थर को व्यवस्थित कर तहसीलदार सोहागपुर को निर्देश देते हुए कहा कि यह पत्थर मंदिर के अन्य निर्माणाधीन कार्यों में काम आएगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दो दिवस के अंदर मेला मैदान एवं श्मशान घाट का सीमांकन कराने के निर्देश तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को वहां उपस्थित नागरिको ने बताया कि पुरातात्विक विराट मंदिर के मुख्य मार्ग में अंधा मोड़ होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तथा कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है, इस पर कलेक्टर ने मुख्य सड़क को सीधा एवं समतलीकरण कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं तहसीलदार सोहागपुर को दिए। इस अवसर पर तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, श्री कमल प्रताप सिंह, श्री सूर्यकांत निराला एवं श्री संतोष लोहानी सहित जन अभियान परिषद के श्री विवेक पाण्डेय उपस्थित थे।

Similar News