शहडोल नगर पालिका चुनाव : EVM मशीन में छेड़छाड़ के डर से पहरेदारी पर बैठे कांग्रेसी 

शहडोल नगर पालिका चुनाव : EVM मशीन में छेड़छाड़ के डर से पहरेदारी पर बैठे कांग्रेसी 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-12 17:47 GMT
शहडोल नगर पालिका चुनाव : EVM मशीन में छेड़छाड़ के डर से पहरेदारी पर बैठे कांग्रेसी 

डिजिटल डेस्क, शहडोल। 11 अगस्त को शहडोल नगरपालिका और बुढ़ार नगर परिषद के चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसका नतीजा 16 अगस्त को आना है। शहडोल नपा की EVM मशीनें कन्या महाविद्यालय और बुढ़ार की शासकीय नेहरू महाविद्यालय में रखी गई हैं। लेकिन कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि मशीनों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित अनुमति के बाद पार्टी कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के सामने टेंट लगाकर बैठ गए हैं। 

रिटर्निंग ऑफिसर को दिए आवेदन में कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के पिछले हिस्से में भी CCTV कैमरा लगाने और ईंट से बंद की गई खिड़कियों में प्लास्टर कराने की मांग के साथ ही स्थल पर रात के समय रुकने की भी मांग की।

Similar News