स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ दिलाने में शहडोल टॉप पर - सितंबर माह की रैंकिंग में शहडोल जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर

स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ दिलाने में शहडोल टॉप पर - सितंबर माह की रैंकिंग में शहडोल जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-16 12:05 GMT
स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ दिलाने में शहडोल टॉप पर - सितंबर माह की रैंकिंग में शहडोल जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर

डिजिटल डेस्क शहडोल । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ दिलाने में शहडोल की प्रगति शानदार रही है। पिछले दिनों जारी की गई सितंबर माह की रैंकिंग में संभाग प्रदेश में पहले स्थान पर है। शहडोल जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर और शहडोल नगर पालिका 9वें स्थान पर है। संभाग में योजना के तहत 4279 केस बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं और 2854 हितग्राहियों को लोन जारी भी कर दिया गया है। 
 इसी तरह शहडोल जिले में सितंबर माह तक कुल स्वीकृत 2551 प्रकरणों में से 1657 में लोन जारी हो गया है। योजना के क्रियान्वयन में शहडोल नगर पालिका प्रदर्शन संभाग में सर्वश्रेष्ठ रहा है। प्रदेश के नगरीय निकायों की रैंकिंग में नपा शहडोल 9वें स्थान पर है। नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी को इस उपलब्धि के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है। 
 

Tags:    

Similar News