शहडोल के वाहन चोर धराए,खरीददार को भी पकड़ा

 शहडोल के वाहन चोर धराए,खरीददार को भी पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-07 12:46 GMT
 शहडोल के वाहन चोर धराए,खरीददार को भी पकड़ा

डिजिटल डेस्क सतना। ट्रेन से सतना आकर वाहन चोरी करने वाले शहडोल के दो बदमाशों को पकडऩे के साथ ही सिटी कोतवाली पुलिस ने बाइक खरीदने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से आटो और मोटर साइकिल जब्त की गई हैं। पुलिस के मुताबिक नागौद थाना अंतर्गत जाखी निवासी राजेन्द्र दाहिया पुत्र बबलू दाहिया गुरुवार सुबह आटो क्रमांक एमपी 19-आर-4657 को लेकर जिला अस्पताल आया था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने आटो पार कर दिया, जिसकी रिपोर्ट पीडि़त की द्वारा थाने में की गई तो कायमी कर पुलिस ने चोरों की तलाश में जुट गई । इसी बीच अस्पताल परिसर में एक संदेही मिल गया जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो बदमाश ने अपना नाम अफताफ खान पुत्र अमीर यार खान 19 वर्ष निवासी शहडोल बताते हुए मामा इरफान खान पुत्र सादिक अली खान 25 वर्ष निवासी शहडोल और एक अन्य दोस्त के साथ ट्रेन से सतना आकर आटो चोरी करने का खुलासा कर दिया। आरोपी ने यह भी बताया कि वारदात के बाद मामा और दोस्त आटो लेकर शहडोल चले गए थे जबकि वह ट्रेन से जाने वाला था। अफताफ की निशानदेही पर पुलिस टीम ने शहडोल जाकर इरफान को गिरफ्तार करते हुए आटो बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों ने नजीराबाद निवासी अमीर खान उर्फ गुड्डू पुत्र नसीर खान 23 वर्ष को शहडोल से चोरी की गई बाइक बेचने की जानकारी दी तो पुलिस ने अमीर को पकड़ते हुए मोटर साइकिल जब्त कर ली। बदमाशों ने सतना और शहडोल से 5 बाइक व एक आटो चोरी करने के बाद काटकर कबाड़ में बेच देने के राज से भी पर्दा उठा दिया। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है,इस कार्रवाई में एसआई केएन मिश्रा, प्रधान आरक्षक मोतीलाल पटेल, आरक्षक सत्यनारायण वर्मा और प्रदीप तिवारी शामिल थे।
 

Tags:    

Similar News