राज्यपाल के बयान का शिवसेना ने किया विराेध

मौदा राज्यपाल के बयान का शिवसेना ने किया विराेध

Tejinder Singh
Update: 2022-11-27 11:03 GMT
राज्यपाल के बयान का शिवसेना ने किया विराेध

डिजिटल डेस्क, मौदा. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर मौदा के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में मौदा तहसील शिवसेना ने विराध प्रदर्शन किया। राज्यपाल के विवादित बयान से शिवप्रेमियों की भावनाएं आहत हुई है। शिवसेना उप जिलाप्रमुख देवेंद्र गोड़बोले के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को पद से इस्तीफा देने की मांग की गई। इस अवसर पर उपजिला प्रमुख देवेंद्र गोड़बोले, रामटेक विस संपर्क प्रमुख बालाभाऊ राऊत, पूर्व सांसद प्रकाश जाधव, जिला प्रमुख राजेंद्र हरणे, कामठी विस संपर्क प्रमुख विनायक भालेराव, तहसील प्रमुख सुधाकर हटवार, पूर्व जिप सदस्य भारती गोड़बोले, नगरसेविका वैशाली मेहर,उप तहसील प्रमख आंबिलडुके, कामठी तहसील प्रमुख समीर सोनारे, वंदना भोले, राजू बारई, नगरसेवक शिवराज माथुरकर, शहर प्रमुख जीतू साठवणे, सतीश ठाकरे, स्वप्निल आंबिलडुके, ज्ञानेशर ठाकरे, सरपंच हरि मारबाते, धर्मेंद्र येलणे, परशराम घारड, बंटी हटवार, उमेश भोतमांगे, किशोर कानफाड़े, बंडू महल्ले, नितेश कडू, शुभम शेलके, दर्शन डहाके, अनिकेत झोड़, सूरज बोरीकर, हरिओम पंचबुधे, संजय मेहर, जीतू गोड़बोले, अरुण फुले, नाना ठाकरे, प्रदीप राऊत सहित शिवसैनिक उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News