शिवपुरी: सम्मान अभियान के शुभारंभ अवसर पर नवजात बालिकाओं का स्वागत

शिवपुरी: सम्मान अभियान के शुभारंभ अवसर पर नवजात बालिकाओं का स्वागत

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-12 09:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी सोमवार को जन जागरूकता अभियान श्सम्मानश् का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया और आज जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं का स्वागत किया। उन्होंने बालिकाओं की माताओं को शॉल श्रीफल भेंट कर बालिकाओं का स्वागत किया। शक्तिपुरम कॉलोनी निवासी प्रियंका-नितेश बाथम, कांकेर निवासी सविता-घनश्याम और सेसई सड़क निवासी अनीता- अजीत जाटव के यहां सोमवार 11 जनवरी को बेटियों का जन्म हुआ है और इसी दिन जिले में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के उन्मूलन और महिला सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने और इसमें समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्मान अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय में नवजात बालिकाओं का सम्मान कर अभियान का शुभारंभ किया और परिजनों को बधाई दी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल, सिविल सर्जन पीके खरे, सीडीपीओ नीलम पटेरिया भी मौजूद थे।

Similar News