राजस्थान से स्मैक की खेप लेकर आये तस्कर -  एसटीएफ ने दो तस्करों को पकड़ा 

राजस्थान से स्मैक की खेप लेकर आये तस्कर -  एसटीएफ ने दो तस्करों को पकड़ा 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-21 08:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नशे के कारोबार पर रोक लगाने चलाई जा रही मुहिम के दौरान एसटीएफ जबलपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान से स्मैक की खेप लेकर आये दो तस्करों को दबोच लिया। पकड़े गये तस्करों के पास से करीब 65 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य साढ़े 6 लाख रुपये बताया जा रहा है। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर स्थानीय कारोबारी के संबंध में पतासाजी के प्रयास किए जा रहे हैं। 
 65 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद
सूत्रोंं के अनुसार एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी द्वारा मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने निर्देशित किया गया था। इस आदेश के परिपालन में एसपी राजेश भदौरिया के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गयी थी। इस कार्य में लगी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य रेलवे स्टेशन के पास कैन्टीन रोड पर दो युवक खड़े हैं जो कि स्मैक की खेप लेकर आये हैं। सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी कर एसटीएफ ने वहाँ खड़े संदेही युवकों को पकड़ा जिन्होंने अपना नाम अमित तँवर और वीरम तँवर बताया, उनकी तलाशी लेते हुए उनके पास से 65 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया। तस्करों को पकडऩे में एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक गनेश सिंह ठाकुर, एएसआई शैलेंद्र सोनी, रधुवीर सिंह, हवलदार बिनु के वर्गीस, निर्मल सिंह पटैल, छत्रपाल सिंह, लेखन सिंह, प्रवीण बाबरिया, नीलेश दुबे, अंजनी पाठक आदि की भूमिका सराहनीय रही। इससे पूर्व एसटीएफ जबलपुर इकाई द्वारा पूर्व में करीब 56 लाख की स्मैक पकड़ी जा चुकी है। 

Tags:    

Similar News