कार से तस्करी, 94 हजार की अवैध शराब जब्त - रंगनाथनगर पुलिस ने की कार्यवाही

कार से तस्करी, 94 हजार की अवैध शराब जब्त - रंगनाथनगर पुलिस ने की कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-28 12:10 GMT
कार से तस्करी, 94 हजार की अवैध शराब जब्त - रंगनाथनगर पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क  कटनी । अवैध शराब के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में भी तस्कर कितने बेखौफ हैं, यह गुरुवार सुबह सामने आया। जब कार में पन्ना की ओर से शराब से भरी कार  शहर में पहुंच गई। मुखबिर की सूचना पर रंगनाथ नगर पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 21 सीए 3397 से 94 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने एसीसी डेहरू लाइन माधवनगर निवासी कार चालक अजय खटीक को आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रंगनाथनगर थाना क्षेत्र के के भट्टा मोहल्ला से विवेकानंद वार्ड जाने वाले मार्ग में एक कॉफी ब्राउन कलर की कार को जवानों ने पीछा कर रोका। पुलिस को देख कार चला रहे अजय खटीक ने कार की तलाशी कराने पुलिस कर्मियों से बचने का प्रयास किया लेकिन जवानों द्वारा तलाशी के लिए थाने चलने और अन्य स्टाफ के आ जाने पर उसे कार समेत थाने लाया गया। कार की तलाशी में पुलिस को देशी शराब के लगभग सौ पाव के साथ ही गोवा एवं अंग्रेजी शराब की 14 पेटी कीमत लगभग 94 हजार बरामद की गईं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात हैड  कांस्टेबल मनोज कुड़ापे, आरक्षक अमित ठाकुर एवं राहुल तिवारी, नवीन को कॉफी कलर की कार में शराब परिवहन की जानकारी मिली थी। जवानों ने थाना प्रभारी नितिन कमल को इस बात की सूचना दी थी। प्रभारी भी कुछ ही देर मे ंमौके पर पहुंच गए थे। सागर पुलिया से भट्टा मोहल्ला रोड में जवान नजर रखे थे। सुबह लगभग पौने 6 बजे जैसे ही कार आते दिखी। जवानों ने रोकने का प्रयास किया। कार न रुकने पर उसे आगे जाकर रोका गया था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी अजय खटीक निवासी डेहरू लाईन थाना माधवनगर पैकारी चलाता है। उक्त शराब उसने पन्ना से कटनी लाना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार उस पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।
 

Tags:    

Similar News