वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर मूक - बधिर विद्यार्थियोंं के लिए खास वर्कशॉप का हुआ आयोजन

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर मूक - बधिर विद्यार्थियोंं के लिए खास वर्कशॉप का हुआ आयोजन

Tejinder Singh
Update: 2018-08-19 13:27 GMT
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर मूक - बधिर विद्यार्थियोंं के लिए खास वर्कशॉप का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे सेलीब्रेशन का आयोजन मूक व बधिर विद्यार्थियोंं के लिए फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन फोर्थ डायमेंश्न फोटोग्राफर्स क्लब ने किया। फोर्थ डायमेंश्न फोटोग्राफर्स क्लब समााजिक गतिविधियों में अग्रसर रहता है। इसका उद्देश्य मूक व बधिर बच्चों को फोटोग्राफी को हॉबी के रूप में विकसित करना था। 

भावी जीवन में ये हॉबी उनका करियर बन सकता है। फोर्थ डायमेंश्न फोटोग्राफर्स क्लब 2010 में बनाया गया था। इसका मूल उद्देश्य आर्ट एंड क्राफ्ट ऑफ फोटोग्राफी को प्रमोट करना है। फोर्थ डायमेंश्न फोटोग्राफर्स क्लब फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन, वर्कशॉप, प्रदर्शनी, फोटोवॉक आदि का आयोजन करता है। मूक बधिर छात्रों को शिक्षित करने के लिए रविवार सुबह 8.30 बजे से डीफ एंड डंफ स्कूल, शंकर नगर में हाईस्कूल और कॉलेज के छात्रों को फोटोग्राफी के गुर सिखाए गए।

वर्कशॉप में कमलाताई वाघमारे मुख्य अतिथि होंगे। क्लब की संगीता महाजन, संपदा दिवाले भैरवी दामले, स्वप्निल मोटघारे, विवेक ठक्कर, देवशीष जमालकर, चीकू बिडकर, रविंद्र शिवंकर,आकाश सुनवानी, डॉ सुहास देवताले, आदित्य पांडे, वैशिष्ट घटाटे , सिद्धेश दलाल, ओमक भाटिया, रजत मौर्य, डॉ यामिनी अलीसी, किरण भिसे, सत्यजीत हेदाऊ, नदीम अख्तर शिंगारी उपस्थित थे।

Similar News