वीडियो लीक करने और दलित छात्राओं की हत्या के विरोध में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

वर्धा वीडियो लीक करने और दलित छात्राओं की हत्या के विरोध में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

Tejinder Singh
Update: 2022-09-22 14:36 GMT
वीडियो लीक करने और दलित छात्राओं की हत्या के विरोध में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, वर्धा. स्थानीय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में 50 से 60 विद्यार्थियों ने मंगलवार शाम एकजुटता मार्च व प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। यह आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के प्रकरण में आंदोलनरत छात्राओं के आंदोलन के दमन के विरोध और लखीमपुर में दो दलित बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में किया गया। इस समय विश्वविद्यालय के सावित्री बाई फुले छात्रावास से विद्यार्थियों ने नारे लगाकर मार्च किया और दोनों घटनाओं की जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बाद में समता भवन (आम्बेडकर प्रतिमा स्थल) पर पहुंचकर एक प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया। सभा में वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्राओं के साथ एकजुटता जाहिर की व चंडीगढ़ विश्विविद्यालय प्रशासन और पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए। उत्तर-प्रदेश के लखीमपुर जिले में दो दलित बहनों का अपरहण कर उनका समूहिक दुष्कर्म कर हत्या दिए जाने की घटना की भी कड़े शब्दों में भर्त्सना की गई। इसी के साथ हिंदी विश्वविद्यालय में महिला सेल की निष्क्रियता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए सवाल उठाया और कुछ समय पूर्व हिंदी विवि में पुरुष मेस कर्मी द्वारा लड़कियों के आपत्तिजनक तस्वीरें खींचना और विवि प्रशासन द्वारा पूरे प्रकरण को रफादफा कर दोषियों पर कार्यवाही से मुक्त करना प्रशासन और कथित महिला सेल की भूमिका पर सवाल खड़ा किया। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को एक सुरक्षित माहौल मुहैया करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में जीएस कैश के विभिन्न प्रावधानों को लागू किये जाने की बात कही गई। सभा का  संचालन रामचंद्र ने किया।

Tags:    

Similar News