आहार अनुदान योजना के हितग्राहियों के सही बैंक खाता क्रमांक सात दिवस में प्रस्तुत करें

आहार अनुदान योजना के हितग्राहियों के सही बैंक खाता क्रमांक सात दिवस में प्रस्तुत करें

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-18 11:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। प्रदेश सरकार द्वारा विशेष पिछडी बैगा जनजाति की मुखिया महिला को आहार अनुदान योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमरसिंह उईके ने बताया कि जिले में हितग्राहियों के बैंक खाता क्रमांक त्रुटिपूर्ण प्रस्तुत होने के कारण उक्त राशि हितग्राहियों के खातों में जमा नहीं हो पा रही है और कोषालय से चालान प्राप्त हो रहे हैं। सहायक आयुक्त ने पत्र जारी कर सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को हितग्राहियों के बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ जिसमें बैंक खाता क्रमांक हो, आईएफएससी कोड, आधार कार्ड तथा समग्र आईडी की प्रमाणित छायाप्रति एक सप्ताह में उपलब्ध कराने को कहा गया था जो अप्राप्त है। सहायक आयुक्त ने सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को हितग्राहियों की सूची भेजकर एक सप्ताह के अंदर अपने अधीनस्थ अमले के माध्यम से अभियान चलाकर हितग्राहियों के बैंक खाता क्रमांक सहित सभी जानकारी बैगा विकास अभिकरण कार्यालय डिंडौरी को उपलब्ध कराने कहा है।

Similar News