सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा, विपक्ष को सलाह - जल्द हो जाओ एक

सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा, विपक्ष को सलाह - जल्द हो जाओ एक

Tejinder Singh
Update: 2019-07-12 15:08 GMT
सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा, विपक्ष को सलाह - जल्द हो जाओ एक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपनी पार्टी की बढ़ती ताकत पर ही सवाल उठाए हैं और इसे देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी चिंता जताई है। स्वामी ने ट्रविटर पर लिखा ‘गोवा और कश्मीर को देखने के बाद मुझे लगता है कि यदि हम एक ही पार्टी के रूप में भाजपा के साथ रह गए तो देश का लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा’। इसका समाधान बताते हुए स्वामी लिखते हैं ‘विपक्ष इटालियंस और संतान को पार्टी से हटने के लिए कहें। ममता इसके बाद एकजुट कांग्रेस की अध्यक्ष बनें। राकांपा को भी कांग्रेस में विलय करना चाहिए’। भाजपा सांसद ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राकांपा को ऐसे वक्त में यह सलाह दी है, जब कर्नाटक और गोवा के राजनीतिक घटनाक्रम पर भाजपा विपक्ष के निशाने पर है।

गोवा के 15 विधायकों में से 10 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है तो कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और जदएस के विधायकों के टूटने के बाद यह लगभग तय है कि वहां कुमारस्वामी की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। ऐसे में अपनी पार्टी भाजपा में भी अलग थलग दिख रहे सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यह ट्वीट करके विपक्ष का भला किया हो या नहीं, परंतु अपनी पार्टी के आला नेताओं को तो नाराज कर ही दिया है। 

Tags:    

Similar News