सुकमा : कलेक्टर ने की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु कार्यो की प्रगति की समीक्षा, खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु किसानों का पंजीयन कार्य 31 अक्टूबर तक

सुकमा : कलेक्टर ने की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु कार्यो की प्रगति की समीक्षा, खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु किसानों का पंजीयन कार्य 31 अक्टूबर तक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-13 10:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सुकमा। सही कृषक पंजीयन ही सही धान खरीदी का आधार सुकमा जिला कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में की जा रही कार्यो की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कृषकों का सही पंजीयन ही धान खरीदी का आधार है, पंजीयन से ही धान खरीदी के समय आसानी होती है। उन्होंने समिति प्रबंधकों से कृषक पंजीयन में आ रही परेशानियों की जानकारी ली एवं समस्त कृषकों के रकबे की सही जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसान पंजीयन हेतु गत वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसान किसी कारण से पंजीयन में संशोधन करवाना चाहते हैं, तो समिति माॅड्यूल के माध्यम से यह संशोधन करने की व्यवस्था की गई है। गत खरीफ वर्ष 2019-20 में जिन किसानों ने पंजीयन नहीं करवाया था, किंतु इस वर्ष जो धान विक्रय करने हेतु इच्छुक हैं, ऐसे नवीन किसानों का पंजीयन तहसील माॅड्यूल के माध्यम से तहसीलदार द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जिले के एसडीएम एवं सभी तहसीलदार को पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी कार्य का स्वयं अवलोकन कर कृषकों के रकबे का सत्यापन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने धान खरीदी की तैयारियों की लिए अभी से उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम सुकमा श्री नभ एल इस्माइल, एसडीएम कोन्टा श्री हिमांचल साहू, तहसीलदार, संबंधित विभाग के अधिकारी सहित सभी हलकों के पटवारी एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे।

Similar News