सुकमा : सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा, एक से 30 सितम्बर तक आयोजित होंगे पोषण संबंधी गतिविधियां

सुकमा : सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा, एक से 30 सितम्बर तक आयोजित होंगे पोषण संबंधी गतिविधियां

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-02 10:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सुकमा।, 01 सितम्बर 2020 शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। कोविड -19 के संक्रमण से उत्पन्न वैश्विक आपदा की स्थिति के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह को यथा आवश्यकता डिजिटल जन आंदोलन के रूप मनाया जायेगा तथा तकनीक एवं समन्वय का उपयोग करते हुए वर्चुअल बैठक, सोशल मीडिया, मास मीडिया का उपयोग किया जायेगा एवं प्रिंट मीडिया का सहयोग लिया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान बच्चों की उत्तरजीविता में सुधार हेतु बच्चों को स्तनपान के साथ साथ समय पर ऊपरी आहार दिये जाने के लिए जागरूक किया जाएगा तथा शीघ्र स्तनपान एवं 06 माह तक संपूर्ण स्तनपान को बढ़ावा देने जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, साथ ही पोषण माह के दौरान वाटिका निर्माण को बढ़ावा दिया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण माह 2020 के तहत् एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विभागों के द्वारा नारा लेखन, गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन, गृहभेंट एवं परामर्श, स्कूली छात्राओं के ऑनलाईन सहभागिता में चित्रकला, निबंध, स्लोगन, रंगोली, ग्राम एवं शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन, स्व-सहायता समूहों की बैठक, स्थानीय स्तर पर चयनित गतिविधियां, कृषक समूह की बैठक सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। परिवारों एवं समुदायों द्वारा पौष्टिक सब्जियां, फल दायक पौधों को घर की बाड़ियों, सामुदायिक बाड़ियों तथा बंजर भूमि में रोपण करने, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, शासकीय भवन, घर की बाड़ियों और नगरीय क्षेत्रों में घर के छतों में पोषण वाटिका बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।

Similar News