मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को सीबीआई की ओर से जारी समन, महाराष्ट्र सरकार पहुंची अदालत

हाईकोर्ट मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को सीबीआई की ओर से जारी समन, महाराष्ट्र सरकार पहुंची अदालत

Tejinder Singh
Update: 2021-10-13 15:48 GMT
मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को सीबीआई की ओर से जारी समन, महाराष्ट्र सरकार पहुंची अदालत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे व पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को सीबीआई की ओर से जारी किए गए समन को याचिका दायर कर बांबे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सीबीआई ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित आरोपों को लेकर दर्ज की गई एफआईआर के संबंध में श्री कुंटे व श्री पांडे को  पूछताछ के लिए समन जारी किया है। राज्य सरकार की ओर से दायर की गई इस याचिका का बुधवार को तत्काल सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति नीतिन जामदार व न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की खंडपीठ के सामने उल्लेख किया गया। किंतु खंडपीठ ने 20 अक्टूबर 2021 को इस याचिका पर सुनवाई रखी है। 

पिछले दिनों सीबीआई ने कुंटे व पांडे को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई ने यह समन राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस महकमे में पुलिस अधिकारियों के तबादले व तैनाती में हस्तक्षेप करने के आरोपों को लेकर दर्ज मामले को संबंध में जारी किया था। इससे पहले पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पूर्व गृहमंत्री देशमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसके साथ ही इस मामले को लेकर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।इस याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। जांच के बाद सीबीआई ने देशमुख व अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि देशमुख ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है।

 

Tags:    

Similar News