जयपुर: राज्य भर में 26 स्थानों पर विभिन्न फर्मों के खिलाफ सर्वे कार्यवाही

जयपुर: राज्य भर में 26 स्थानों पर विभिन्न फर्मों के खिलाफ सर्वे कार्यवाही

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-26 09:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राज्य भर में 26 स्थानों पर विभिन्न फर्मों के खिलाफ सर्वे कार्यवाही वाणिज्य कर विभाग द्वारा मुख्य आयुक्त, SGST के निर्देशन में राज्य भर में अलग-अलग 26 स्थानों पर विभिन्न फमोर्ं के खिलाफ एक साथ सर्वे कार्यवाही की गई। इसके लिए GSTN की विभिन्न साईट्स पर उपलब्ध आंकडो का विश्लेषण करवाते हुए प्राथमिक तौर पर संदिग्ध फर्मो के विरुद्ध विशेष आयुक्त (प्रतिकरापवंचन) के नियन्त्रण में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही में 26 फर्मो में से 13 फर्म कागजी फर्म पाई गई जिनका कुल टर्नओवर 324.11 करोड रुपये पाया गया एवं इनके एवं इनसे प्राथमिक तौर पर जुडी अन्य फर्मो द्वारा 30 करोड रुपये बोगस आईटीसी का उपयोग किया जाना पाया गया। कागजी फर्मो के संव्यवहार को तुरन्त ब्लॉक कर दिया गया है एवं केन्द्रीय अधिकारिता वाली फर्मो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रधान आयुक्त CGST को सूचित किया गया। इन कागजी फर्मो से आईटीसी प्राप्त कर उसका गलत उपयोग करने वाली 13 फर्मो को प्रथम दृष्टया चिन्हित किया गया है जिसके संव्यवहार की विस्तृत जांच SGST टीमें कर रही हैं, जिसके Reversal की कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Similar News