कल जबलपुर पहुंचेंगे निलंबित ADJ , हाइकोर्ट के सामने देंगे धरना

कल जबलपुर पहुंचेंगे निलंबित ADJ , हाइकोर्ट के सामने देंगे धरना

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-25 09:20 GMT
कल जबलपुर पहुंचेंगे निलंबित ADJ , हाइकोर्ट के सामने देंगे धरना

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। बार - बार ट्रांसफर किए जाने और अपनी बात न सुनी जाने के विराध में अहिंसावादी आंदोलन कर रहे न्यायमूर्ति आर के श्रीवास साइकिल यात्रा पर है। नीमच से जबलपुर के लिए रवाना हए न्यायाधीश ने नरसिंहपुर में रात्रि विश्राम किया। शनिवार को वो हाईकोर्ट के सामने धरना देंगे।

न्याय के मंदिर में न्याय परोसने वाले न्यायाधीश आज खुद न्याय की प्रतीक्षा में साइकिल यात्रा पर है। 15 महीनों में 4 बार ट्रांसफर का विरोध करने पर निलंबन जैसे दंश से परेशान न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के श्रीवास नीमच से जबलपुर साइकिल यात्रा पर हैं।  द्वेषपूर्ण स्थानांतरण से परेशान न्यायाधीश व्यवस्था सुधारने एवं मनमाने ढंग से कार्यों के विरोध के उद्देश्यों को लेकर जिला नीमच से हाईकोर्ट जबलपुर लगभग 800 सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर नरसिंहपुर पहुंचे। अहिंसावादी तरीके न्याय की अपेक्षा लिए साइकिल यात्रा कर रहे श्रीवास्तव शनिवार को जबलपुर पहुंचेंगे। जहां माननीय उच्च न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।  द्वेषपूर्ण निर्णयों ,मनमानी करने वाले उच्चाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल सड़क पर बैठ आमजन की तरह न्याय और व्यवस्था सुधार की 9 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

Similar News