भजन-कीर्तन के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत प्लान रन भजन-कीर्तन के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

Tejinder Singh
Update: 2021-10-11 12:48 GMT
भजन-कीर्तन के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

डिजिटल डेस्क, वर्धा। युवा कार्यक्रम व क्रीड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र व स्थानीय युवा मंडल, राधाकृष्ण भजन मंडल, शारदा महिला भजन मंडल के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत अभियान, प्लास्टिक मुक्त गांव अंतर्गत जिले के कारंजा तहसील के चोपण गांव में स्वच्छ भारत प्लान रन का आयोजन किया गया। इस समय भजन, कीर्तन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले, अहिल्याबाई होलकर, बिरसा मुंडा, संत गाडगे बाबा, संत तुकड़ोजी महाराज, महात्मा गांधी आदि के पारंपरिक वेषभूषा धारण  कर गांव में दिंडी का आयोजन किया गया। गांव में भजन, कीर्तन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  सरपंच हरिदास कालोकर ने की।

प्रमुख अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र वर्धा के जिला युवा अधिकारी शिवधन शर्मा, पुलिस पटेल नेहा आसोले, उमेद के तहसील समन्वयक मीनाक्षी शेवालकर, आंगनवाड़ी प्रकल्प अधिकारी, अक्षय शाहू, गणेश गाडल, स्वयंसेवक राजू थुल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना शिवधन शर्मा ने रखी। उद्घाटन पर  भाषण में जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे ने कहा कि स्वच्छ भारत संकल्पना व सुंदर गांव, स्वच्छ गांव, प्लास्टिक मुक्त गांव संकल्पना गांव में योग्य तरीके से चलाई तो गांव आवश्य सुंदर होगा।   जिप अध्यक्षा गाखरे ने  उपक्रम अंतर्गत गांव से प्लास्टिक जमा कर सहभाग जताया। कार्यक्रम का आयोजन नीलेश पाटील व जगदीश खडसे ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलेश पाटील ने किया।  जगदीश खडसे ने आभार माना।

Tags:    

Similar News