टैंकर पलटा लगी भीषण आग, अमरावती मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

टैंकर पलटा लगी भीषण आग, अमरावती मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

Tejinder Singh
Update: 2019-11-17 12:35 GMT
टैंकर पलटा लगी भीषण आग, अमरावती मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अमरावती मार्ग पर दुधाला पुल के सामने टैंकर पलट गया। भीषण आग में वाहन चालक की मौत हो गई। रविवार को दोपहर में इस हादसे को लेकर परिसर में खलबली मची रही। अग्निशमन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नागपुर अमरावती मार्ग पर कोंढाली थाना के अंतर्गत यह हादसा हुआ। टैंकर नागपुर से अमरावती की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर की गति काफी तेज थी। घटनास्थल पर सहायता के लिए पहुंचे दुधाला ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रकाश गुजर व कोंढाली ग्राम पंचायत के सदस्य कमलेश गुप्ता के अनुसार टैंकर में चालक व क्लिनर रहे होंगे। दो लोगों की बचाओ बचाओ की आवाज आ रही थी। नागपुर से डीजल या अन्य केमिकल भरकर टैंकर जा रहा था। दोपहर 2.30 बजे दुधाला पुल के सामने तेज गति में टैंकर रोड डिवाइडर से टकरा गया। लिहाजा टैंकर का टायर फूटा। टैंकर रोड डिवाइडर पर उलट गया। चालक की सहायता के लिए दुधाला व कोंढाली के युवा दौड़े। टैंकर को बड़ी आग लगी थी। दूर दूर के गांवों में धुआं फैल रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 5 किलोमीटर के अंतराल से धुआं व आग की लपटें दिख रही थी। कोंढाली पुलिस ने तत्काल रोड के दोनों ओर के यातायात बंद कर दिए। जिला प्रशासन से बचाव कार्य के लिए मदद मांगी। कांेढाली के अलावा कलमेश्वर से अग्निशमन दल के वाहन मंगाए गए। काटोल नगरपरिषद , सोलार एक्सप्लोेसिव, नागपुर महानगरपालिका की भी सहायता ली गई। शाम तक आग बूझ नहीं पायी थी। काटोल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव, कोंढाली के थानेदार श्याम गव्हाणे, उपनिरीक्षक राम ढगे, उपनिरीक्षक प्रभु ठाकरे, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप इंगले ने व्यवस्था संभाली। भीषण आग का मंजर देखने आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग जमा हुए थे।

Tags:    

Similar News