दिल्ली जाएंगे जिले के टीचर्स, PM और मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

दिल्ली जाएंगे जिले के टीचर्स, PM और मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-20 14:11 GMT
दिल्ली जाएंगे जिले के टीचर्स, PM और मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बीआरसी कार्यालय में राज्य अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष योगेश बिसेन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें संघ के पुनर्गठन से लेकर आगामी समय में संविलियन की मांग को लेकर दिल्ली में शिक्षक दिवस पर किये जाने वाले प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई। 

20 अगस्त को हुई बैठक में  जिलाध्यक्ष योगेश बिसेन ने बताया कि राज्य अध्यापक संघ की बहुप्रतिक्षित मांग अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अध्यापकों से शिक्षकों के साथ ही सातवां वेतनमान और अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन का वादा किया गया था किन्तु प्रदेश सरकार अब इस वादे से मुकर रही है। श्री बिसेन ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस वादाखिलाफी को लेकर प्रांतीय आव्हान पर चल रहे आंदोलन के तहत, आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर राज्य अध्यापक संघ की अगुवाई में अध्यापक साथी दिल्ली में PM और मानव संसाधन विकास मंत्री को सीएम द्वारा किये गये वादे के साक्ष्य के साथ ज्ञापन सौंपेंगे।              

Similar News