सागौन तस्कर गिरफ्त में- गश्ती कर रहे दो वनकर्मियों पर चाकू से हमला

सागौन तस्कर गिरफ्त में- गश्ती कर रहे दो वनकर्मियों पर चाकू से हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-31 08:30 GMT
सागौन तस्कर गिरफ्त में- गश्ती कर रहे दो वनकर्मियों पर चाकू से हमला

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । गोटेगांव वन मंडल के अमले ने एक बड़ी कार्रवाइ्र करते हुए सागौन की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को दबोचकर लकड़ी बरामद की तथा वाहन जब्त किया है। आरोपी मारुति वेन से सागौन की तस्करी कर रहे थे। वहीं दूसरी घटना में गश्ती कर रहे दो वनकर्मियों पर अज्ञात तत्वों ने चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
इस संबंध में वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की वन परिक्षेत्र गोटेगांव के लाठगांव के पास नगर के समीप वनोपज का अवैध परिवहन किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे दल ने वहां एक मारुति वेन को पकड़ा जिसमें सागौन के 42 नग अर्थात 0.428 घन मीटर लकड़ी बरामद की गई। वाहन में आरोपी अनंतराम पिता रतनलाल चौधरी नेहरु वार्ड गोटेगांव, देवकरन पिता प्यारेलाल किसानी मोहल्ला गोटेगांव एवं लखनलाल पिता कंछेदीलाल न्यू बजरंग वार्ड गोटेगांव सवार थे। इन्हें गिरफ्तार कर वन अपराध क्रमांक 3598/20 दिनांक 29 मार्च 2018 जारी किया गया।
आरोपियों से पड़ताल फिर छापा की कार्रवाई
वन विभाग ने पकड़े गए आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की तथा उनकी निशानदेही पर उनके घरों पर छापा की कार्रवाई करते हुए अनंतराम के घर से 7 नग, देवकरन के घर से दो नग सागौन बरामद की है। इस मामले में भी दोनों पर अलग-अलग प्रकरण बनाए गए हैं। जब्त की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत 25 से 30 हजार रुपए बताई गई है।
इनकी रही भूमिका
वन मंडल अधिकारी राजेश कुमार राय के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में आईडी राय वनपाल वनचौकी प्रभारी श्यामनगर, केके चौहान वनपाल परिक्षेत्र सहायक श्रीनगर, आरएन सचान वनपाल परिक्षेत्र सहायक नगवारा, हरिसिंह राय वनपाल परिक्षेत्र सहायक डुंगरिया, रतिराम डेेहरिया वनपाल परिक्षेत्र सहायक लाठगांव, रामेश्वर प्रसाद किरार एवं सुरक्षा श्रमिकों की भूमिका रही।
गश्ती कर रहे दो वनकर्मियों पर चाकू से हमला-
नरसिंहपुर एवं छिंदवाड़ा जिले की सीमा पर लालपुल के समीप गश्ती करके अपनी मोटर साइकिल से वापस लौट रहे दो वन रक्षकों पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों में से एक के हाथ तथा दूसरे के पैर में चोट की गई, उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना दिवस गुरुवार 29 मार्च को रात लगभग 8.15 बजेे वन रक्षक विकास दुबे पिता नाथूराम दुबे एवं नीतेश पिता सत्यनारायण पुरोहित लालपुल नरसिंहपुर छिंदवाड़ा मार्ग से अपनी मोटर साइकिल से नरसिंहपुर आ रहे थे तभी लालपुल के पास दो मोटर साइकिल पर सवार 4 अज्ञात लोगों ने उन्हें ओवर टेक करके रोका तथा विवाद करते हुए अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया इससे विकास के बांये हाथ तथा नीतेश के बांये पैर में चोटें आई हैं। आरोपी उनकी मोटर साइकिल लेकर भागे तथा लगभग आधा किमी आगे जाकर मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गए। सभी के चेहरे नकाब से ढंके थे। घायलों की शिकायत पर स्टेशनगंज पुलिस थाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

 

Similar News