पैथालॉजी लैब का टेक्नीशियन करोना पॉजिटिव, लैब सील

पैथालॉजी लैब का टेक्नीशियन करोना पॉजिटिव, लैब सील

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-13 16:59 GMT
पैथालॉजी लैब का टेक्नीशियन करोना पॉजिटिव, लैब सील



डिजिटल डेस्क कटनी। शहर में संचालित रॉयल पैथालॉजी लैब के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने पर तहसीलदार ने गुरुवार को लैब सील कर दी। इस पैथालॉजी लैब के टैक्नीशियन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी,  जिस पर पैथालॉजी को सील कराकर तहसीलदार ने यहां काम करने वाले सात कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कराया। वहीं कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार मुनौव्वर खान ने राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के माधवनगर और खिरहनी में छात्रावासों में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने वॉर्डन और संबंधित केयर सेन्टर के कार्यरत अमले को सेन्टर में भर्ती संदिग्ध संक्रमितों की उचित देखरेख और पेयजल, भोजन, चाय, उपचार एवं साफ-सफाई की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। तहसीलदार और सहायक इंसीडेन्ट कमाण्डर श्री खान ने शहर में कल पाये गये पॉजीटिव मामलों की फस्र्ट कॉन्टेक्टी ट्रेसिंग और कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण भी कराया।

Tags:    

Similar News