रेल्वे स्टेशन के सामने धू-धू कर जली कार, बाल- बाल बचे सवार 

रेल्वे स्टेशन के सामने धू-धू कर जली कार, बाल- बाल बचे सवार 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-28 13:01 GMT
रेल्वे स्टेशन के सामने धू-धू कर जली कार, बाल- बाल बचे सवार 

डिजिटल डैस्क  नरसिंहपुर । 27 दिसंबर की रात करीब सवा 10 बजे नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक धू-धू कर जली कार ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिमूर्ति नगर हाऊसिंग बोर्ड निवासी पशु चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र मुडिय़ा अपने किसी मित्र को रिसीव करने वलैनो कार क्रमांक एमपी 49 पी 5009 से रेलवे स्टेशन गये थे। वे स्टेशन के मुख्य गेट के कुछ आगे स्थित होटल अमर ज्योति के पास से अपनी कार को टर्न कर रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड की ओर बढ़े ही थे कि सामने खड़े एक व्यक्ति ने उन्हे जोर से चिल्लाकर बताया कि आपकी कार के बोनट के बोनट से धुंआ निकल रहा है। यह सुनते ही डॉ. मुडिय़ा कार को वहीं खड़ी करके तेजी से बाहर आये और उनकी आंखों के सामने ही कार आग की बड़ी-बड़ी लपटों से जलने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्टेशनगंज थाना पुलिस व स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक नगर पालिका का दमकल वाहन भी घटना स्थल पर पहुंच चुका था।  
 भगवान ही था जो मैं बच गया
डॉ. मुडिय़ा का कहना है कि वे समझ नही पाये कि किस कारण से कार में आग लगी है। कार चलाते वक्त भी धुंआ निकल रहा होगा लेकिन कोहरे के कारण समझ नही आया। उन्होंने भगवान का शुक्रिया मानते हुए कहा कि यदि उक्त व्यक्ति उन्हे जानकारी नही देता और कार से उतरने में 2-4 मिनट और लग जाते तो शायद मैं भी जीवित न रहता। भगवान ही था जो मैं बच गया।
 

Tags:    

Similar News