चलती कार से धक्का देने के बाद घायल हुई प्रेमिका के ऊपर चढ़ा दी थी कार ,शव को जंगल में फेक दिया था 

5 साल पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा  चलती कार से धक्का देने के बाद घायल हुई प्रेमिका के ऊपर चढ़ा दी थी कार ,शव को जंगल में फेक दिया था 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-27 13:24 GMT
चलती कार से धक्का देने के बाद घायल हुई प्रेमिका के ऊपर चढ़ा दी थी कार ,शव को जंगल में फेक दिया था 

लिव इन रिलेशनशिप में थे आरोपी एवं मृतिका 
पांच साल बाद नाबालिग बच्चे ने खोला मौत का राज ,आरोपी गिरफ्तार 
डिजिटल डेस्क डिंडौरी । पु
लिस की स्पेशल टीम ने पांच साल पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कार एवं मर्डर वेपन भी बरामद कर लिया है हालाँकि पुलिस को अभी मृतिका का शव नहीं मिला है जिसकी तलाश जारी है। एसपी अमित कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की आरोपी प्रवीण गुप्ता और मृतिका पार्वती दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे और उन दोनों का एक बेटा भी था। 22 अप्रैल 2016 को आरोपी प्रवीण गुप्ता का विवाह कहीं और तय हो गया जिससे पार्वती नाराज हो गई,आरोपी ने अपनी प्रेमिका को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं मानी तो आरोपी प्रवीण अपनी प्रेमिका व नाबालिग लड़के को घुमाने के बहाने कार से अमरकंटक ले गया और फिर अमरकंटक से शहडोल होते हुए घुनघुटी के पास सूनसान इलाके में चलती कार से प्रेमिका को धक्का दे दिया और घायल प्रेमिका को कार से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने जब अपनी प्रेमिका की हत्या की थी उस वक्त कार में उनका नाबालिग बेटा भी मौजूद था उस वक्त बेटे की उम्र करीब 6 वर्ष थी। हत्या के बाद प्रेमिका के शव को आरोपी ने जंगल में खाई पर फेंक दिया और अपने नाबालिग बेटे को ट्रेन में बैठाकर फरार हो गया था। ट्रेन में बैठा नाबालिग किसी तरह बिलासपुर पहुंचा जहां उसे बाल कल्याण समिति में रखा गया था। घटना के करीब पांच साल बाद नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तब जाकर हत्याकांड का खुलासा हो पाया। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला की पार्वती के लापता होने के ठीक 8 दिन बाद ही आरोपी ने कहीं और शादी रचाई थी जिसके बाद पुलिस का शक गहराता गया और आरोपी प्रवीण गुप्ता को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की तफ्तीश में जुट गई है। एसपी अमित कुमार का कहना है की जांच के बाद आरोपियों की संख्या में इजाफा हो सकता है साथ ही एसपी ने स्पेशल टीम को पुरुष्कृत करने का भी एलान किया है।
 

Tags:    

Similar News