वर्दी का रौब झाड़कर पेट्रोल पंपों से अवैध वसूली का मामला, राजस्थान जाएगी टीम

वर्दी का रौब झाड़कर पेट्रोल पंपों से अवैध वसूली का मामला, राजस्थान जाएगी टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-01 13:03 GMT
वर्दी का रौब झाड़कर पेट्रोल पंपों से अवैध वसूली का मामला, राजस्थान जाएगी टीम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अब तक यही देखने, सुनने में आता था कि अपराधी पुलिस के सामने काँपते हैं। वर्दीधारियों को देखते ही सावधान हो जाते हैं, लेकिन ठगों और जालसाजों का अंदाज देखकर खुद पुलिस सकते में आ गई है। मामला फोन पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को धमकाने और फिर पेट्रोल पंपों से वसूली से जुड़ा हुआ है। इसकी घटनाएँ सामने आने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया है। इस तरह के फॉल्स कॉल पर नजर रखने और इन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।  ज्ञात हो कि बुधवार को पनागर थाने में कॉल करके ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को प्रवीण मिश्रा के पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपए लेने के िलए भेजा था। पहले पंप संचालक ने आनाकानी की लेकिन दोबारा उसने  आरटीजीएस के माध्यम से रकम ट्रांसफर कराई थी और कुछ ही देर में पूरा मामला उजागर हो गया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और ट्रांसफर की गई रकम के लेन-देन पर रोक लगवा दी गई थी। वहीं चरगवाँ में पेट्रोल पंप संचालक संजय जैन से 50 हजार की ठगी करने में जालसाज कामयाब हो गया था।  
एक ही दिन में 5 थानों में संपर्क 
 ठग को शहर के थानों के नंबरों की जानकारी थी। उसने एक ही दिन में पनागर, चरगवाँ के अलावा माढ़ोताल में दो व बेलखेड़ा में एक पंप संचालक से ठगी का प्रयास किया था। वह एक वारदात करने में कामयाब भी हो गया। ठग के नंबर व जिस खाते में रकम ट्रांसफर कराई गई है, उसकी जाँच की जा रही है। वहीं जालसाज की खोजबीन के लिए एक दल राजस्थान भी भेजा जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News