आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की 60 बल्क लीटर देशी मदिरा

आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की 60 बल्क लीटर देशी मदिरा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-07 08:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। आबकारी विभाग ने जिले के वृत - राजपुर के विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर 60 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 1100 लीटर महुआ लहान जप्त किया है, साथ ही 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 58 हजार 600 रूपये आंका गया है। सहायक आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने राजपुर वृत के ग्राम जुलवानिया, सालीकला, नांदेड, बालसमद, ओझर, घुसगाव, भौरवाड़ा, चितावल के विभिन्न स्थानो पर उक्त कार्यवाही की है। सहायक आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल ने बताया कि इस कार्यवाही में उड़नदस्ता प्रभारी आनंदपाल सिंह मण्डलोई, उपनिरीक्षक श्री केके.शर्मा, श्री कपिल कुमार मांगोदिया, श्री भेरूसिंह जमरा, प्रधान आरक्षक श्री दिलीप जायसवाल, आरक्षक श्री इरफान अली, श्री हुकूमचन्द्र पाटीदार, श्री रमेश जारोया, श्री प्रदीप भावसार का सराहनीय सहयोग रहा । उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही सत्त चालू रहेगी ।

Similar News