पन्ना पुलिस द्वारा अपहृता को गुडग़ाँव हरियाणा से किया दस्तयाब

पन्ना पन्ना पुलिस द्वारा अपहृता को गुडग़ाँव हरियाणा से किया दस्तयाब

Ankita Rai
Update: 2022-03-02 05:47 GMT
पन्ना पुलिस द्वारा अपहृता को गुडग़ाँव हरियाणा से किया दस्तयाब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अपहृत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत नाबालिग बालक-बालिकाओ की अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा द्वारा थाना रैपुरा में दर्ज रिपोर्ट में अपहृत नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये। मुखबिर सूचना और पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी रैपुरा के  नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मामले की अपह्रता को दिनांक २८ फरवरी २०२२ को गुडग़ाँव हरियाणा से दस्तयाब कर अपहृता के परिजनो को सुपुर्द किया गया है। अपहृता के कथनो के आधार पर मामले में अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। उपरोक्त संम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद कुशवाहा, आरक्षक बालमुकुंद पटेल, बच्चू सिंह, महिला आरक्षक चांदनी जैन एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह राजावत एवं राहुल पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Tags:    

Similar News