औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 51 नये व्यवसायों की 102 यूनिट्स होंगी प्रारम्भ

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 51 नये व्यवसायों की 102 यूनिट्स होंगी प्रारम्भ

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-12 09:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 11 सितम्बर। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने बताया कि राज्य के 18 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 51 नये व्यवसायों की 102 यूनिट्स खोली जायेंगी। श्री चांदना की अध्यक्षता में हाल ही में आरसीवीईटी की शासी परिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री ने बताया कि राज्य के 18 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 51 नये व्यवसायों को खोलने से राज्य के लगभग 2 हजार 80 छात्रों को प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी। बैठक में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री ने बताया कि आई. टी. आई. में वर्तमान प्रशिक्षण अथवा पिछले तीन वर्षों में आई. टी. आई. उत्तीर्ण छात्रों द्वारा अभिनव विचार प्रकाशित करने अथवा अभिनव उपकरण प्रोजक्ट बनाने पर चयनित प्रोजेक्ट को विभाग द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप 25 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। बैठक में श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के सचिव श्री नीरज के. पवन सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। ---

Similar News