’’किल कोरोना’’ अभियान के तहत सर्वे टीम द्वारा जिले में 1124525 व्यक्तियों का किया गया थर्मल स्क्रीनिंग

’’किल कोरोना’’ अभियान के तहत सर्वे टीम द्वारा जिले में 1124525 व्यक्तियों का किया गया थर्मल स्क्रीनिंग

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-23 13:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले में ’’किल कोरोना’’ अभियान के तहत सर्वे टीम के सदस्यों द्वारा ’’किल कोरोना’’ अभियान के तहत 1 जुलाई 2020 से आज तक 218271 सर्वेक्षित घरो का सर्वे किया गया। इस दौरान सर्वे टीम द्वारा 1124525 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा 797 व्यक्तियों की सार्थक ऐप में आईएलआई जांच किया गया तथा 4239 गर्भवती माताओं का भी थर्मल स्क्रीनिंग तथा बुखार वाले 1501 व्यक्तियों की जॉच किया गया तथा 508 बच्चे बिना टीका के भी चिन्हित किए गए। ज्ञातव्य हो कि आज ’’किल कोरोना’’ अभियान के तहत 4426 घर का सर्वे किया गया जिनमें 23213 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। 25 व्यक्तियों को सार्थक ऐप में आईएलआई कर दर्ज किया गया। 31 व्यक्ति बुखार के मरीज पाए गए तथा 122 गर्भवती माताओं का भी स्क्रीनिंग किया गया एवं 26 बच्चे बिना टीका के भी चिन्हित किए गए। टीम में ऑगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सीएचओ तथा नगर पालिका के कर्मचारी शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पांडेय ने जानकारी दी है कि जिले में अभी 28 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज है तथा 37 सर्वे कंटेनमेंट एरिया है एवं 16 कंटेनमेंट एरिया प्रतिबंध मुक्त किया गया हैं।

Similar News